#MainpuriViralVideo #RevolverGirlAtMainpuri<br />जब दिन सामान्य हो और कोई सामान्य सी लड़की आप के बगल में खड़ी होकर कोल्ड ड्रिंक पी रही हो तो आप अंदाजा नहीं लगा सकते कि उसकी इसकी कमर में .315 बोर का तमंचा होगा पर मैनपुरी में कुछ ऐसा ही हुआ है। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में जेल चौराहे पर उस वक्त अफरातफरी मच गई जब कोल्ड ड्रिंक पी रही एक युवती ने अपनी कमर में तमंचा लगाया हुआ था।